सेक्स करते समय की जाने वाली 10 गलतियाँ – 10 Sex Mistakes in Hindi
10 Sex Mistakes in Hindi – ज्यादातर पुरुष अपने partner को अपने प्रदशन के बारे में बड़ा चढ़ाकर बताते हैं, लेकिन असलियत में उन्हें यह पता ही नहीं होता कि उनकी partner उनसे चाहती क्या है। एक survey के अनुसार अधिकतर मर्द उतने अच्छे lover नहीं होते जितना वो अपनेआप को समझते हैं। जहाँ तक सम्भोग की बुनियादी जानकारी की बात है, मर्द अक्सर इसमें भी कई गंभीर गलतियाँ करते हैं। हम आपको ऐसी ही पुरुष द्वारा की जाने वाली 10 आम गलतियों के बारे में बताने जा रहें जिससे आप अपने जीवन में सतर्क रहें।
#1.Sex करते समय चुप रहना
ऐसा अक्सर देखा गया है कि ज्यादातर पुरुष सम्भोग के दौरान चुप ही रहते हैं। पुरुष यह सोचते हैं कि चुप रहने से उनकी partner सेक्स का अधिक आनंद प्राप्त करती है, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं बल्कि इसके ठीक आपकी partner अपनाप को अकेला सा महसूस करती है। हम यह नहीं कह रहे कि अप sex के दौरान खूब बकबक करें, लेकिन अपनी feelings को दर्शाने के लिए आप अपने partner से कुछ romantic बातें तो कर ही सकते हैं।
#2.Foreplay में जल्दवाजी करना
Sex के समय foreplay ही महिलायों को सबसे ज्यादा आनंद प्रदान करता है, लेकिन ज्यादातर पुरुष इसको जल्दी-जल्दी निपटाने की कोशिश करते हैं। अपने partner के sensitive अंगो को स्पर्श करके और उसको kiss करके आप अपने partner को भरपूर आनंद दे सकते हैं। ज्यादातर सेक्स विशेषज्ञ तो यह भी मानते हैं कि जिन couples में foreplay जितना ज्यादा होता है उनका प्यार भी उतना ही ज्यादा होता है।
#3.Orgasm में जल्दबाजी न करें
Orgasm का अर्थ होता अपने partner के जननांग को तेजी से रगड़कर उसे स्खलित करना। यदि आपका partner शुरुआत में ही स्खलित हो जाये तो sex का पूरा मजा की किरकिरा हो जाता है। इसलिए सबसे पहले kissing से शुरुआत करें, फिर foreplay, फिर सम्भोग और फिर अंत में orgasm.
#4.Oral Sex को कम करें
कई लोगों oral sex अपनी तरफ खींचता है, लेकिन जितना संभव हो इससे बचें। एक survey के अनुसार कई महिलाएं अत्यधिक oral sex में अपने आप को असहज महसूस करती हैं। Doctors का भी कहना है कि अत्यधिक oral sex से कामोत्तेजना में कमी आती है।
#5.उँगलियों का सही प्रयोग करें
ज्यादातर पुरुषों को उंगलियों का इस्तेमाल करने में काफी मजा आता है और यह उनके partner को भी भरपूर आनंद देता है। लेकिन उँगलियों का इस्तेमाल करते समय किसी भी प्रकार की हड़बड़ी और जल्दबाजी न करें एवं आराम-आराम से आगे बढ़ें।
#6.उसे एक कोमल अहसास का भी अनुभव कराएँ
कुछ पुरुषों को rough sex काफी पसंद होता है, वो यह मानते हैं कि sex के दौरान वो जितना कठोर होते हैं उनके partner को उतना ही आनंद आता है। कुछ मामलों में यह सही भी हो सकता है, लेकिन ज्यादातर महिलाएं उन खास पलों को ज्यादा romantic ही पसंद करती हैं। इसलिए इस बारे में अपने partner से बात करके ही आगे बड़े।
#7.Clitoris पर भी ध्यान दें
Clitoris महिलायों की योनी में उपस्थित एक काफी संवेदनशील अंग होता है जिसे सहलाने से महिलायों को बहुत अधिक कामुकता का अनुभव होता है। इसलिए इसे नजरंदाज न करें। इसे धीरे-धीरे सहलाते हुए अपने partner की कामुकता को बढ़ाएं।
#8.शरीर के अन्य अंगों का भी ध्यान रखें
सम्भोग की शुरुआत करते समय महिला के संवेदनशील अंगो जैसे स्तन, पेट, गर्दन आदि का भी ध्यान रखें। इन अंगों को सम्भोग में शामिल करने से आप अपने partner के enjoyment को उच्चतम स्तर पर ले जा सकते हैं। इसलिए इन अंगों को ignore न करें।
#9.Sweet भी, rough भी
ऐसा नहीं है कि आपके partner को आपका rough तरीका पसंद न आये। लेकिन इसमें आगे बढ़ने से पहले अपने partner की राय जरुर ले लें। rough सम्भोग के बाद अपने partner को अपनी नरमी का अहसास कराएँ और उसका दिल जीतें।
#10.G-Spot की चिंता न करें
अधिकतर पुरुष सेक्स के दौरान G-Spot को ही hit करने की कोशिश करते रहते हैं। लेकिन G-Spot के आलावा भी शरीर कई संवेदनशील अंग जैसे clitoris, स्तन, पेट, गर्दन आदि भी होते हैं जिन्हें उत्तेजित करके भी आप अपने partner को भरपूर आनंद प्रदान कर सकते हैं। इसलिए G-Spot को छोड़कर यदि आप अपने partner पर ज्यादा ध्यान दें तो उसको अधिक सुख सुख की अनुभूति होगी।
Read Also :-
Leave a Reply